India's probe into Swiss bank accounts held by its citizens has taken a 'royal' turn with the Indian authorities approaching Switzerland's tax department for details about two members of the ruling family of the erstwhile princely state of Sangli, now in Maharashtra.
स्विस बैंकों (Swiss Bank) में खाता रखने वाले भारतीयों की जांच के घेरे में एक शाही घराना भी आ चुका है. भारतीय जांच अधिकारी महाराष्ट्र में सांगली के पूर्व रियासतदारों के परिवार के दो लोगों की जानकारी स्विट्जरलैंड के कर विभाग से मंगायी हैं. इस जांच में आधिकारिक सहयोग के लिए भारतीय अधिकारियों ने स्विट्जरलैंड सरकार से अनुरोध कर रखा है.
#SwissBank #Maharashtra #RoyalFamily